हमारी विशेषताएं:-
1. संस्था से लगातार 9 वर्षो से अधिकांश बच्चो का चयन ।
2. प्रत्येक वर्ष जिले में प्रथम स्थान पर संस्था का विद्यार्थी।
3. प्रत्येक वर्ष चयनित विद्यार्थियों में अधिकांश विद्यार्थी जिले में प्रथम 10 (Top-10) विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त।
4. प्रत्येक बेच में सीमित विद्यार्थी का प्रवेश।
5. कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान।
6. हर माह टेस्ट लेकर विद्यार्थी की कमजोरी का पता लगाकर उसे दूर करना।
7. बहुत कम शिक्षण शुल्क ।
8. अभी तक संस्था से 42 विद्यार्थियों का चयन ।
9. बच्चों से हमारे ऐसे मधुर सम्बन्ध की , वे अपनी समस्या सीधे हमे बता सके ।
10. विद्यार्थी का ऐसा आधार बनाना की, दिया हुआ ज्ञान हमेशा के लिए स्थाई हो जाये।